नासिर बेलिम, उज्जैन। ड्यूटी लगाने को लेकर दो आरक्षकों के बीच जमकर मुक्के चले। रविवार दोपहर लगभग 11.30 से 12 बजे के बीच पुलिस लाइन के क्रिकेट ग्राउंड में दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई। इसके बाद एक आरक्षक ने दूसरे की मुक्के से पिटाई कर दी। इसेक कारण मुंह और हाथ में चोटें आई। आरक्षक इसके बाद माधवनगर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।

पूजा करने गए पति-पत्नी को खूंखार भालू ने मार डाला, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला, देखें हमले का LIVE VIDEO

उज्जैन पुलिस के दो आरक्षक ड्यूटी लगाने को लेकर आपस में लड़ पड़े। घायल आरक्षक माधवनगर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। दरअसल उज्जैन के एसपी ऑफिस की रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ आरक्षक गोपाल सुरावत आचार संहिता लगने से पहले विधायक महेश परमार (MLA Mahesh Parmar) की गनमैन थे। आचार संहिता लगने पर उनकी ड्यूटी भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त के लिए लगाई गई थी।

आरक्षक का आरोप है कि लाइन में पदस्थ आरक्षक पंकज चौरसिया ड्यूटी करने के बाद भी उसकी अनुपस्थिति दर्ज कर रहा है। इसका उसने विरोध किया। रविवार दोपहर 11.30 से 12 बजे के बीच पुलिस लाइन के क्रिकेट ग्राउंड में गोपाल और पंकज के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद पंकज ने आरक्षक गोपाल पर हमला कर दिया। इससे उसके मुंह और सीधे हाथ पर चोट आई है। आरक्षक शिकायत लेकर माधवनगर थाने पहुंचा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus