चंडीगढ़। पंजाब के मोगा में बीती रात एक फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. घटना करीब रात एक बजे की है. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद विमान क्रैश हो गया. आज सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है.

इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, काफी मशक्कत के बाद पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है. पायलट की मौत पर दुख जताया है.

बता दें कि लगातार मिग-21 विमानों के दुर्घटना के कारण कई पायलट्स जान भी गंवा चुके हैं, अब इन विमानों जल्द से जल्द हटाने का वक्त आ गया है. वायुसेना 1960 से मिग-21 विमानों का इस्तेमाल कर रही है.

किसी जमाने में फाइटर जेट मिग-21 विमान भारतीय वायुसेना की रीढ़ माने जाते थे. अब इसके चार स्क्वॉड्रन बचे हुए हैं. इनकी देखभाल और अपग्रेड भले ही किया गया हो लेकिन ये विमान न तो जंग के लिए और न ही उड़ान के लिए फिट हैं.