मुंगेली। नगर पालिका से 6 महीने पहले रहस्यमय ढ़ंग से लापता हुई नगर पालिका की फाइलें उसी रहस्यमय तरीके से अचानक कोरियर से वापस आ गई. फाइलों के वापस मिलने पर पालिका में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. फाइलों के मिलने की जानकारी सीएमओ ने जिला कलेक्टर के साथ ही नगरीय निकाय के अधिकारियों को दे दी है.
बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ सागर राज के कार्यकाल में कई कार्यो में भारी अनिमितता की गयी थी. जनप्रतिनिधियों द्वारा उन कार्यों की जांच की मांग की गई थी. लेकिन जांच के पहले ही सीएमओ का तबादल हो गया. नए सीएमओ के तौर पर पहुंचे राजेश गुप्ता ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन सभी कार्यों की फाइलों की मांग की जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे.
कर्मचारियों ने नए सीएमओ को फाइलों के गायब होने की जानकारी दी. सीएमओ ने फाइल गुमने पर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR कराने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद अचानक ही गुम फाइलें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोरियर कर दी गई.
नगर पालिका के सीएमओ राजेश गुप्ता ने तत्कालीन सीएमओ सागर राज के ऊपर फाईल चोरी सहित कई कार्यो में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.