मुकेश मेहता,बुधनी। अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से ताल्लुक रखते हैं. बुधनी के सलकनपुर के किसान परिवार में उनका जन्म हुआ था. अब वो अपनी फिल्म माँ नर्मदा की परिक्रमा में नजर आएंगे. विक्रम मस्ताल शर्मा ने सलकनपुर में प्रेस वार्ता किया. जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी. विक्रम रामायण में भगवान हनुमान का रोल निभा चुके हैं.
अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा अब आगामी फ़िल्म माँ नर्मदा के परिक्रमा को लेकर बनाई जा रही फिल्म में नजर आएंगे. इसमें फ़िल्म के माध्यम से माँ नर्मदा को माँ क्यों कहते है और इनकी परिक्रमा क्यों की जाती इसी पर केंद्रित रहेगी. यह फ़िल्म एक ऐसी नदी की कहानी है, जिसे भारत में हम सभी जानते और मानते हैं. इसका नाम “नर्मदा” है. नर्मदा विश्व की सबसे पुरानी और पहली नदी है, जिसकी परिक्रमा (परिक्रमा) की जाती है.
हालांकि नर्मदा की परिक्रमा (परिक्रमा) 3 साल, 3 महीने और 13 दिन में पूरी होती है. कुछ लोग इसे 108 दिनों में पूरा कर लेते हैं. नर्मदा नदी की लंबाई 1312 किलोमीटर है और यह मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा है. नर्मदा दुनिया की पहली ऐसी नदी है जो अन्य नदियों के विपरीत दिशा में बहती है. नर्मदा नदी का स्रोत अमरकंटक है और यह गुजरात में खंभात की खाड़ी में अरब सागर में मिल जाती है. नर्मदा नदी के तट पर अनेक प्राचीन तीर्थ स्थल और नगर हैं.
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार नर्मदा को “रीवा” भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में नर्मदा नदी की परिक्रमा का बहुत महत्व है और माना जाता है कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह भी माना जाता है कि यह जीवन के सच्चे सार को प्रकट करता है. नर्मदा के तट दुर्लभ और प्रबुद्ध संतों और तपस्वियों का घर हैं।.प्राचीन हिन्दू शास्त्रों के अनुसार मार्कण्डेय ऋषि ने 7000 वर्ष पूर्व माँ नर्मदा की पहली परिक्रमा की थी, जिसे पूर्ण करने में उन्हें 45 वर्ष लगे थे. नर्मदा नदी के प्रत्येक कंकड़ को भगवान शिव का प्रतिनिधित्व माना जाता है और कुछ संतों द्वारा यह भी माना जाता है कि नर्मदा नदी के तट पर दाह संस्कार करने वालों की राख शिवलिंग में बदल जाती है.
विक्रम मस्ताल शर्मा की हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा ग्राम बायां में हुई है. उसके बाद स्नातक तक की पढ़ाई नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद से हुई है. विक्रम मस्ताल शर्मा को बचपन से ही अभिनय करने में रुचि थी. अभिनय के क्षेत्र को इनके द्वारा अपना लक्ष्य बनाया और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए कई कठिनाईयों का सामना करते अपने लक्ष्य को प्राप्त किया. विक्रम मस्ताल शर्मा की मेहनत, लगन और ईश्वर के आशीर्वाद का ही परिणाम है कि उन्हें रामायण सीरियल में श्री हनुमान जी के पात्र का सजीव और उत्कृष्ट अभिनय किया.
प्रकाश झा निर्देशितसीरीज आश्रम 3 वेब में विक्रम मस्ताल SP दिल्ली की भूमिका में नज़र आए थे. विक्रम Dershen kumar भाई बने है, जो बाबा निराला को पकड़ने मदद करते है. अपने Dershan kumar को हाल में ही कश्मीर फ़ाइल फ़िल्म में देखा होगा. विक्रम मस्ताल शर्मा ने कई टीवी सीरियल्स, फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. जिनमें आंखे, रामायण में हनुमान की भूमिका, अलिफ लैला, जय गंगा मैया जैसे कई सुपर हिट टीवी कार्यक्रमों में मुख्य भूमिका अदा की है. इनके द्वारा अभिनीत फिल्म सस्पेंस और साक्षी थी.
वेब सीरीज “21 सरफरोश सारागढ़ी” एवं “अस्सी नब्बे पूरे सौ” वेब सीरीज में इनके द्वारा बेहतरीन और जीवंत अभिनय ने अभिनेता विक्रम मस्ताल की एक्टिंग के प्रति अपनी मेहनत और लगन से हमें परिचित कराया. आप सभी ने विक्रम मस्ताल शर्मा अभिनीत फिल्म साक्षी और सस्पेंस को बहुत प्यार और सम्मान दिया है. यह प्यार और सम्मान आने बाले समय में विक्रम मस्ताल शर्मा को और अधिक मेहनत और लगन के लिए प्रेरित करता रहेगा. हमारे क्षेत्र के लिए ये बड़ी उपलब्धि और बहुत गर्व का विषय है कि हमारे क्षेत्र की मिट्टी ऐसे उत्कृष्ट और प्रेरणादाई व्यक्तित्व को जन्म देती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक