अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अंधविश्वास के नाम पर मासूम बच्चों को गर्म सलाखों से दागा जा रहा था। इस मामले पर अब प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बच्चे की मां, दादा और गांव की ताई के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। 1 माह का बच्चा प्रेम लाल की मां बलवती बैगा व दादा राजानू बैगा सहित गांव की ताई बूटी बैगा के खिलाफ हुआ मामला दर्ज हुआ है।
मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के हरदी ग्राम का है जहां 1 माह के मासूम को पेट में सूजन की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते परिजनों ने गर्म सलाखों से 51 बार शरीर पर दगवाया था। बच्चे की हालत सुधरी तो नहीं बल्कि और ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उसे आनन फानन में मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज जारी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल समेत कई आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बच्चों का इसी तरह इलाज किया जाता है। अंधविश्वास की ऐसी तकनीकों से बच्चे स्वस्थ कम और बीमार ज्यादा पड़ गए। सिर्फ शहडोल जिले में ही अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी परिजन अस्पताल जाने से पहले बच्चों को बैगा के पास ले जाकर इस तरह इलाज करवाना ज्यादा मुनासिब समझते हैं। प्रशासन ऐसी कुप्रथाओं को रोकने और अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले लोगों पर कब लगाम लगा पाएगा यह देखने वाली बात होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक