शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में अग्रसेन जयंती पर बिना अनुमति चल समारोह निकालने के मामले में 4 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इस कार्रवाई को निंदनीय बताते हुए सरकार से न्याय की मांग है.

दरअसल, आज अग्रसेन जयंती के मौके पर जिले में अग्रवाल समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई. जिसको लेकर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार जिले में बिना अनुमति के सभी प्रकार के चल समारोह, जुलूस आदि निकालने पर प्रतिबंध है.

इसे भी पढ़ेः फसल काटने वाले बयान पर डंग ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, बोले- कमलनाथ को डर था अगर अरुण यादव जीतते तो..

मामले पर आपत्ति जताते हुए कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ”मध्यप्रदेश के शिवपुरी में अनुमति के तहत व कोरोना गाइडलाइन का पालन कर निकाली गई महाराजा अग्रसेन की रथ यात्रा के आयोजकों पर प्रकरण दर्ज करना बेहद निंदनीय है.”

कमलनाथ ने कहा कि एक तरफ़ पूरे प्रदेश में भाजपा के लोग रोज़ अपने कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का मज़ाक़ उड़ाते हैं और दूसरी तरफ़ सामाजिक- धार्मिक आयोजनों में इस तरह की कार्रवाई आपत्तिजनक है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में तत्काल आवश्यक कदम उठाकर न्याय किया जाए.

इसे भी पढ़ेः महाकाल मंदिर में गाने शूट करने पर बवालः महिला ने मांगी माफी, सोशल मीडिया से डिलीट किया वीडियो