इंद्रपाल सिंह, होशंगाबाद। चर्चिच हनीट्रैप मामले में बर्खास्त चार पुलिस कर्मियों पर अब एफआईआर हो गई है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई। चारों आरोपियों के अलावा गिरोह में एक और महिला सुनीता ठाकुर भी शामिल है। धारा 384, 389, 465, 468, 471, 120-बी के तहत एफआईआर में सब इंस्पेक्टर सहित पांचों को आरोपी बनाया है।
इसे भी पढे़ं : MP: महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल, कई गिरफ्तार
मामले में शामिल सब इंस्पेक्टर नलवाया, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, आरक्षक ताराचंद जाटव और सुनीता ठाकुर नाम की महिला मुख्य आरोपी हैं। सुनीता ठाकुर ही वह महिला हैं जो युवकों को फंसाने का काम करती थी। इन पांचों के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र, धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में केस दर्ज हुआ।
इसे भी पढे़ं : MP में टल सकते हैं खंडवा लोकसभा सहित 3 विस सीटों पर उपचुनाव, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
क्या है मामला
सुनीता ठाकुर नाम की महिला पहले युवकों से दोस्ती करती थी और उन्हें झांसे में लेकर होटल के कमरे या किसी सूनसान जगह पर बुलाती थी। इस दौरान योजनानुसार तीनों आरोपी पुलिस कर्मी पहुंच जाते थे और थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराने की धमकी दे कर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे।
इसे भी पढे़ं : MP BJP में सियासी मुलाकातों से गरमाई राजनीति, विजयवर्गीय ने की CM सहित कई मंत्रियों से मुलाकात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक