भोपाल। भोपाल में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.प्रदर्शन में शामिल होने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेशभर से यहां पहुंचे हैं. सीएम हाउस का घेराव करने निकले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने लाठी चार्ज भी शुरु कर दिया है. हालात बेकाबू होते देखकर डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया को मोर्चा संभालना पड़ा.

इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास कर रहे हैं. सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कड़ा पहरा और जगह-जगह बैरिकेडिंग की है. पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी कार्यकर्ता जब पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया जा रहा है. मौके पर भगदड़ मच गई है. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के कपड़े भी फाड़ दिए गए. बताया जा रहा है कि बीवी श्रीनिवासन और विक्रांत भूरिया समेत कई महिला कार्यकर्ताएं गंभीर रुप से घायल हुई हैं.

इसे भी पढ़ें : MP BJP में सियासी मुलाकातों से गरमाई राजनीति, विजयवर्गीय ने की CM सहित कई मंत्रियों से मुलाकात

बता दें कि पुलिस के वाटर कैनन का इस्तेमाल के साथ पुलिस को लाठी चार्च भी शुरु करना पड़ा. जिसके बाद कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई. हालांकि पुलिस ने इसके पहले कई बार कार्यकर्ताओं ने यहां से ज्ञापन देकर वापस जाने की अपील करती रही, लेकिन कार्यकर्ताओं के नहीं मानने पर पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : MP में टल सकते हैं खंडवा लोकसभा सहित 3 विस सीटों पर उपचुनाव, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

पुलिस ने इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को काफी चोटें आई हैं. जो वाटर कैनन के इस्तेमाल के समय सड़क पर गिर गए. कई कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : दत्तात्रेय होसबोले 4 दिन रहेंगे राजधानी में, संघ के संगठनात्मक बैठक में होंगे शामिल

यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने भोपाल आए अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कोरोना के समय में छोटी से लेकर हर बड़ी चीज महंगी हो रही है.सरकार को पेट्रोल पंप का नाम भी बदलकर वसूली केंद्र रख देना चाहिए. लोग पेट्रोल ही नहीं भरवाने जा रहे हैं, बल्कि टैक्स भरने जा रहे हैं. उन्होंने कहा विधानसभा सत्र चलाना चाहिए था, लेकिन डेढ़ दिन में ही सत्र खत्म कर दिया गया. महंगाई और बेरोजगारी पर भी सत्र में चर्चा होनी चाहिए थी.

इसे भी पढ़ें : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर युवक कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, सीएम हाउस का करेंगे घेराव, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास भी होंगे शामिल

श्रीनिवासन ने कहा, पूरे देश में युवा, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की तरफ देख रहे हैं. जनता ने कोरोना संकट में सरकार की अव्यवस्थाओं को देखा है. सही समय पर ऑक्सीजन और बेड वेंटिलेटर, इंजेक्शन लोगों को नहीं मिल पाए. सरकार के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है. जबरदस्त स्तर पर हमारे साथ युवा जुड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार