भोपाल। वेब सीरीज A Suitable Boy में मंदिर प्रांगण में चुंबन का दृश्य फिल्माए जाने पर मध्यप्रदेश के रीवा शहर में वेब सीरिज का प्रसारण करने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लव जेहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर सोमवार को रिलीज़ होने से पहले ही वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ विवाद के केन्द्र में आ गई है. मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तब्बू के बीच रोमांस दिखाया गया है. ईशान फिल्म में मान कपूर और तब्बू सईदा कपूर की किरदार निभा रही हैं. दोनों के बीच एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर के प्रांगण में चुंबन दृश्य फिल्माए गए. पटकथा के अनुसार हिंदू महिला मुस्लिम युवक को प्रेम करती है.
रीवा के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले बीजेपी युवा मोर्चा नेता गौरव तिवारी सवाल करते हैं कि किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूं शूट किए गए? क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है. उन्होंने NetflixIndia को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है. माफ़ी माँगनी पड़ेगी.
वहीं मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर वेब सीरिज में मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य दिखाए जाने पर रीवा में नेटफ्लिक्स प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिर और अंबिका खुराना के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे. परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है.
वेब सीरीज ‘A Suitable boy’ में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए #OTTPlatform #Netflix के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। pic.twitter.com/84A4ZlLz6Y
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 23, 2020