पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक 3 लाख रुपए के ईनामी नक्सली के साथ 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इस दौरान सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह और दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव मौजूद थे.
सरकार के लोन वर्राटू अभियान को सोमवार को एक और बड़ी सफलता तब मिली, जब 3 लाख रुपये का ईनाम डीव्हीसी सुरक्षा दमल के प्लाटून सेक्शन के डिप्टी कमांडर सोमडु वेट्टी ने आत्म समर्पण किया. इसके अलावा चार अन्य नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है. ये सभी सड़क काटने, आईईडी प्लांट करने, नक्सलियों की मीटिंग के लिए ग्रामीणों को बुलाने का काम करते थे. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 56 ईनामी 208 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.