शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर के खिलाफ चुना भट्टी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. छेड़छाड़ के तहत डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पूर्व में रही वार्डन ने डायरेक्टर के खिलाफ चुना भट्टी थाने में दर्ज कराई है. डायरेक्टर पर रात में छात्रावस मे रुकने का दबाव बनाने को लेकर ये प्रकरण दर्ज हुआ है. इस पूरे मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें ः निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा पर सरकार का शिकंजा, नियमों के विरुद्ध अधिकारी-कर्मचारियों के अटैचमेंट मामले में थमाया नोटिस
वार्डन ने पुलिस को आकर बताया कि डायरेक्टर सुब्रतो विश्वास ने लॉकडाउन के दौरान जब हॉस्टल पूरी तरह से खाली थे तो, उस दौरान उसे रात में आने का दबाव बनाया था, और उसके ऊपर गलत नजर रखते हुए छेड़छाड़ की थी. जिसके चलते जब उसने इसका विरोध किया तो, उसे वार्डन की नौकरी से निकाल दिया गया, इस पूरे मामले में पीड़िता के कहने पर पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, और जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक नाराणय त्रिपाठी ने अपनी सरकार को दी चेतावनी, बोले- बिजली नहीं मिलेगी तो पूरे विंध्य में बिल दिलाना बंद करा देंगे
इस मामले में महिला ने पूर्व में भी अजाक थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, परंतु जब सही साक्ष्य नहीं मिल पाए थे तो, पूरे मामले में पुलिस ने वहां से केस खारिज दिया था. उसके बाद बीच में फिर महिला ने आरोप लगाए थे. उस समय इसमें विभागीय जांच चल रही थी. परंतु फिर महिला ने चुना भट्टी थाने में आकर आरोप लगाए हैं और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः महाकाल की नगरी में हुई अनोखी चोरी, पत्नी को इंप्रेस करने के लिए युवक ने चाकू की नोंक पर की 1 साड़ी की लूट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक