राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में निलंबित 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी और स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया है. सरकार ने शर्मा द्वारा किए गए सभी अटैचमेंट समाप्त कर दिया है. साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

इसे भी पढ़ें ः महाकाल की नगरी में हुई अनोखी चोरी, पत्नी को इंप्रेस करने के लिए युवक ने चाकू की नोंक पर की 1 साड़ी की लूट

दरअसल निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने डायरेक्टर जनरल अभियोजन रहते हुए नियमों के विरुद्ध करीब 250 अधिकारियों व कर्मचारियों का अटैचमेंट किया था. शर्मा के निलंबित होने के बाद डीजी लोक अभियोजन विजय यादव ने राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक नाराणय त्रिपाठी ने अपनी सरकार को दी चेतावनी, बोले- बिजली नहीं मिलेगी तो पूरे विंध्य में बिल दिलाना बंद करा देंगे

आपको बता दें कि ये वहीं आइपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम शर्मा को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद सरकार ने उनकी जगह पर विशेष डीजी विजय यादव को डायरेक्टर जनरल लोक अभियोजन बनाया था.

इसे भी पढ़ें ः इस स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द, लोक शिक्षण संचालनालय ने भेजा नोटिस, यह है मामला