हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पास खड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई. फायरब्रिगेड की टीम की मुस्तैदी के चलते आग फैल नहीं पाई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. क्योंकि डिब्बे के अंदर कोयले से धुआं उठने लगा था. जिसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी धनबाद से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी. उसी दौरान कोयले से धुआं उठता दिखा. रेलवे के सूचना के बाद फायरब्रिगेड की एक गाड़ी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. रेलवे के ट्रैक पर खड़े मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर हाईटेंशन तार लगे होने की वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन देरी न करते हुए आग बढ़ने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया. जिससे आग फैल नहीं पाया.

फायर मैन स्टीफन ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी उसके अंदर में आग हुआ लगा था. ऊपर काफी धुंआ उठ रहा था. मौके पर पहुंचने के आधे घंटे तक हम काम चालू नहीं कर पाए थे. क्योंकि हाईटेंशन तार ऊपर लगा हुआ है. लाइन नहीं कटी थी. लाइन कटने के बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया और आग पर काबू पा लिया गया है. करोड़ों का माल डिब्बे में लदा हुआ है. इससे पहले भी कई बार इस तरह से आग बुझा चुके है. बड़ा हादसा होने से टल गया है.

आग पर काबू पाने के बाद बाकी डिब्बों को भी देखा गया कि कहीं किसी और डिब्बे से भी तो धुआं नहीं उठ रहा है. जिसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. हालांकि किस वजह से आग लगी इसका पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि कोयला गरम होने की वजह से हवा के संपर्क में आने से आग लगी होगी.