यश खरे, कटनी/ इमरान खान, खंडवा,मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में ग्रामीणों ने शराब दुकान संचालक की पिटाई कर दुकान पर आग लगा दी। वहीं खंडवा (Khandwa) जिले में भी अज्ञात कारणों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लग गई। मुरैना में दोना-पत्तल गोदाम में भीषण आग लग गई।

संचालक की ग्रामीणों से मारपीट

कटनी जिले के देवगांव से देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में ग्रामीणों से आग लगा दी। रीठी थाना क्षेत्र के देवगांव गांव में अंग्रेजी देसी शराब दुकान में गांव के ही लोगों ने धावा बोलते हुए कर्मचारियों से मारपीट की और दुकान को आग लगा दी। दुकान में आग लगते ही कर्मचारी जान बचाकर भागे। घटना में दुकान में रखी शराब का भी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय बल सहित मौके पर पहुंची। साथ ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि शराब ठेकेदार के लोग अवैध शराब बेचने की बात कहते हुए गांव के लोगों से विवाद करने गए थे। जिसमें उन्होंने मारपीट की, लेकिन कुछ ही देर में गांव के लोग शराब दुकान पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दुकान को आग लगा दी। घायलों को इलाज के बाद रीठी अस्पताल पहुंचाया गया है। रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है और उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दबंगों की दबंगई: दलित युवक की बारात दबंगों को नहीं आई रास, बारात निकालने पर किया हमला, दूल्हे का भाई घायल, महिलाओं के साथ भी अभद्रता 

स्वास्थ्य केंद्र लगी आग

खंडवा जिले के सिंगोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से पूरा अस्पताल धू-धू कर जाने लगा। तत्काल इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। कड़ी मशक्शत के बाद दलकम कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना से स्वास्थ्य केंद्र के सभी बेड जलाकर खाक हो गए। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

करणी सेना के कार्यकर्ता को कर्मचारियों ने पीटा, फूटा सिर: टोल टैक्स नहीं देने पर हुआ था विवाद, वापस आकर कार्यकर्ता ने टोल प्लाजा में की तोड़फोड़

मुरैना में दोना पत्तल के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। गोदाम में रखे दोना पत्तल जलकर खाक हो गए। जौरा थाना इलाके के नेशनल हाईवे 552 पर गोदाम स्थित है। एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम को भेजकर पूरे मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। आग लगने के कारण अज्ञात है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus