रायपुर। आईपी क्लब में 13-14 नवंबर की दरम्यानी रात को पिस्टल से जमीन पर फायर करने वाले आरोपी दिलीप मिश्रा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसके बाद सफलता मिली है.
मंदिर हसौद पुलिस ने आईपी क्लब के मैनेजर चिनमय बारीब की रिपोर्ट पर आरोपी दिलीप मिश्रा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 498/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था. मैनेजर के अनुसार, 13-14 नवंबर की दरम्यानी रात क्लब के डिस्क में लोग संगीत पर डांस कर रहे थे, तभी क्लब में अक्सर आने वाले दिलीप मिश्रा अपने साथियों के साथ आया था. डांस फ्लोर में आकर कुछ देर बाद दिलीप मिश्रा ने पिस्टल निकालकर फ्लोर पर फायर किया था.
IP क्लब में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद अपराध पंजीबद्ध, इनको बनाया आरोपी…
घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी माना एलसी मोहले, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी मंदिर हसौद को आरोपी को पिस्टल के साथ रंग हाथ पकड़ने निर्देशित किया था.
इस पर साइबर सेल और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी दिलीप मिश्रा की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और 2 जिंदा राउण्ड जब्त किया गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक