लुधियाना. लुधियाना में बीती रात खुड्डा मोहल्ला में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की दुकानों ताबड़तोड़ चली है, जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। बाइक सवार 4 से 5 बदमाशों ने व्यापारी पर गोलियां चला दी। प्रिंकल ने भी क्रॉस फायरिंग की। वहीं, क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर रिषभ बेनिपाल उर्फ नानू सुशील जट्ट के भी गोलियां लगी है। दोनों की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, प्रिंकल के 4 गोलियां कंधे और छाती पर लगी है। जिसे फोर्टिस अस्पताल दाखिल करवाया है। वारदात के करीब 7 घंटे बाद रिषभ बेनीपाल और सुशील जट्ट को CIA की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर ने पहले व्यवसाय के ऊपर गोली चलाई जिसने जवाबी फायरिंग में उन्होंने भी गोली चला दी। दोनों ही गोली लगने के बाद बेहद घायल हो गए हैं और दर्द में इधर-उधर भटकते रहे लेकिन जब सहन नहीं हुआ तो उन्होंने खुद सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिला कराया। इसी वक्त उनकी गिरफ्तारी भी हो गई दोनों की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा गया है और उपचार जा रही है।
- ‘इतिहास बताएगा गद्दार कौन था…’, तीन दिन बाद आया मादुरो के बेटे का बयान, ट्रंप को ललकारा; अमेरिका से की अपने पिता को लौटाने की मांग
- MSP पर मक्का खरीदी नहीं : जिला प्रशासन और किसानों के बीच हुई बैठक, 10 हजार रुपए प्रति एकड़ सहायता राशि पर बनी सहमति
- जनता से सीधा संवाद: सीएम मोहन चरण माझी ने 16वीं जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं
- लुधियाना में गुंडागर्दी, फायरिंग के बाद गाड़ी में लगाई आग
- बिहार में बड़ा आंदोलन करने जा रही है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने किया ऐलान, इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी पार्टी


