भागलपुर. ‘मेरी उमर के बेरोजगारों…’ गाकर फेमस हुए यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग सेट के पास फायरिंग हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह मामला बिहार के भागलपुर का है.

जानकारी के मुताबिक रविवार 27 नवंबर की शाम मायागंज के हथिया नाला में दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था और यह घटना यूट्यूबर आदर्श आनंद के शूटिंग सेट के पास घटी थी. पुलिस के हवाले से आई खबरों के मुताबिक वीडियो शूट करने के दौरान विवाद होने पर दो युवाओं की हत्या कर दी गई.

गौरतलब है कि भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुप्पाघाट के नीचे मायागंज स्थित हथिया नाला के पास यूट्यूबर आदर्श आनंद का सेट बना हुआ था, जहां पर शूटिंग चल रही थी. शूटिंग देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ भी इकट्ठा थी. कहा जा रहा है कि शूटिंग देखने के दौरान ही ही दो युवाओं की पहले किसी बात पर कहासुनी हुई, जिसने विवाद का रूप ले लिया.

विवाद बढ़ने पर वहां दो गुट बन गए और इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर एक युवा को मौत के घाट उतार दिया. दूसरे गुट के युवक को गोली लगने पर पहला गुट भी मारकाट पर उतारू हो गया और उन्होंने भी गोलियों से दूसरे गुट के गोली चलाने वाले युवा को छलनी कर दिया. दोनों युवकों को मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान मौत की बात सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें – बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, अखिलेश यादव बोले- गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही सरकार

जिन दो युवाओं की गोलीबारी में मौत हुई है उनकी पहचान सनी पासवान और रोहित रजक के रूप में की गयी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोला का रहने वाला है. वहीं रोहित रजक गायागंज के गैस गोदाम के पास रहता था. पुलिस का कहना है कि सनी पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक