चंद्र ग्रहण- कर्क राशि मे पुष्य और आश्लेषा नक्षत्र में लगेगा । 

ग्रहण का सूतक … 31 -1 – 2018 को सुबह 8 बज कर 18 मिनट से प्राम्भ होगा ।
चंद्र ग्रहण … शाम 05 बज कर 18 मिनट पर प्राम्भ होगा. आरंभ काल 6 बजकर 31, मध्यकाल – 6 बजकर 58, समाप्ति काल – 7 बजकर 35, मोक्ष काल – 08 बज कर 41 मिनट पर समाप्त होगा ।
ग्रहण के समय अपने गुरु मंत्र या इष्ट देव के मंत्र का पाठ करें ।
गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय खास ख्याल रखें ।किसी वस्तु को काटें नही और इस समय मे लेटना हो तो सीधे लेटें सोना नही है । कोशिश करें टहल लें ।

sanjay choudhry
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष.. संपर्क करें- 9977567475

राशि के अनुसार चंद्र ग्रहण वाले दिन यह उपाय किए जा सकते हैं…

1.. मेष राशि – इस राशि के लोगों को परेशानी से बचने के लिए गुड़ और मसूर की दाल का दान करना चाहिए.

2.. वृष राशि– मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इस दिन श्री सूक्त का पाठ और मंदिर में अन्न का दान करें.

3.. मिथुन राशि– बीमारी और धन की कमी को दूर करने के लिए गाय को पालक या हरी घास खिलाएं.

4.. कर्क राशि– यह दिन सूतक से पहले शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए.

5.. सिंह राशि -क्रोध पर काबू पाने के लिए इस दिन गायत्री मंत्र का जाप और दान करना चाहिए.

6.. कन्या राशि– धन संबंधित परेशानी को दूर करने के लिए हरी चूड़ी का दान और गाय को पालक खिलाना चाहिए.

7.. तुला राशि– चंद्र ग्रहण वाले दिन सूतक से पहले श्रीसूक्त का पाठ करें और अन्न का दान करें.

8.. वृश्चिक राशि– मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हनुमान जी के सामने घी का दीपक करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

9.. धनु राशि– विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ से धन की परेशानी को दूर करें और गाय को फल और हरा चारा खिलाएं.

10.. मकर राशि– उन्हें बीमारी से बचने के लिए सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी के सामने घी या फिर चमेली के तेल का दीपक करें .

11.. कुंभ राशि– चंद्र ग्रहण वाले दिन सूतक से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें और काली उड़द का दान करें .

12.. मीन राशि -इस राशि के लोग सूतक से पहले भगवान विष्णु की पूजा करें केले को गरीबों में बांटे और अन्न का दान करें..