स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 की शुरुआत शनिवार से हो रही है.जहां पहला ही मुकाबला दिग्गज टीम के बीच है, रोहित और धोनी की कप्तानी वाली टीम आमने-सामने होने जा रही हैं लेकिन इस बार का आईपीएल कुछ इस वजह से भी दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार आईपीएल में कुछ चीजें पहली बार होने जा रही हैं.

ज्यादातर खिलाड़ी बदले

इस बार फ्रेंचाईजी टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी इधर से उधर नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं पहली बार कुछ खिलाड़ी कप्तानी करते नजर आएंगे, जिसमें आर अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे, अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान बनाया गया है, अजिंक्या रहाणे पहली बार फुल टाइम आईपीएल कप्तान के तौर पर नजर आने वाले हैं, रहाणे को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है.दिनेश कार्तिक पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे, कार्तिक को कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी सौंपी गई है. इतना ही नहीं गौतम गंभीर क्या दिल्ली डेयरडेविल्स को चैंपियन बना सकेंगे, दिल्ली टीम ज्वाइन करने को लेकर गंभीर काफी सुर्खियों में हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे. आखिरी मूवमेंट में केन विलियम्सन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा क्रिस गेल जैसे दिग्गज स्टार इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते नजर आने वाले हैं. जहां देखना ये है कि जर्सी बदलने के बाद क्रिस गेल का खेल कैसा रहता है.

अब सीजन के बीच में बदल सकेंगे खिलाड़ी

फुटबॉल लीग की तरह अब आईपीएल में भी सीजन के बीच में आधे मैच खत्म हो जाने के बाद खिलाड़ियों को बदला जा सकेगा.जो खिलाड़ी 2 या इससे कम मैच खेले होंगे उन्हें सीजन के आधे मैचेस के बाद दूसरी टीम के खिलाड़ियों के साथ बदला जा सकेगा.आईपीएल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है.

डीआरएस का इस्तेमाल

बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन में डीआरएस को इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. जो आईपीएल में पहली बार इस्तेमाल होगा. हर टीम को एक पारी में एक रिव्यू मिलेगा, पाकिस्तान सुपर लीग डीआरएस का इस्तेमाल करने वाली पहली टी-20 लीग है.