सुप्रिया पांडेय, रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में पहली महिला धुमाल पार्टी का शुभारंभ किया जाएगा. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब महिलाएं भी धुमाल बजाती हुई नजर आएंगी.

महिलाओं ने बताया कि आज कल की महिलाएं ट्रेन चला रही है, प्लेन भी उड़ा रही है तो धुमाल बजाने में भी महिलाएं पीछे क्यों रहे. इसलिए महिलाओं ने धूमाल बजाने की शुरुआत किया है. इसका शुभारंभ महिला दिवस के अवसर पर किया जाएगा. इन महिलाओं को राज्यपाल अनुसुइया उईके ने भी सम्मान के लिए बुलाया है.

बता दें कि रायपुर के ईदगाह भाटा मैदान में रोज सुबह 7 से 8 बजे महिलाएं प्रैक्टिस करती हैं. उसके बाद वे अपने घर के अन्य कामों में लग जाती है. महिलाएं बताती है कि इस माध्यम से काफी महिलाओं को रोजगार मिलेगा, यह ऐसा पहला मौका है जब महिलाओं की टीम धुमाल भी बजाएंगी. कल महिला दिवस के अवसर पर इसका शुभारंभ किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं धुमाल बजाती हुई नजर आएंगी.