नई दिल्ली. वो कहावत हम सबने सुनी है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. ये कहावत इंडोनेशिया के मछुआरों पर बिल्कुल ठीक इसलिए भी बैठती है कि मछली पकड़ने गए मछुआरों को मछली की जगह खजाने से भरा बॉक्स मिला है. मछुआरों ने जब बॉक्स खोलकर देखा तो बॉक्स के अंदर एप्पल प्रोडक्ट्स भरे मिले. जिसको किसी खजाने से कम नहीं आंका जा सकता.

 

जानिए, बॉक्स में क्या क्या था

इंडोनेशिया के बांग्का बेतीलुग में मछली पकड़ने गए मछुआरों के एक दल की किस्मत तब पलट गई जब उन्हें मछली पकड़ने के दौरान समुद्र में कई बॉक्स पानी पर तैरते नजर आए. मछुआरों ने  उन बॉक्सों को नाव पर लाद लिया. जब उन्होंने डिब्बे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. सभी बॉक्स में एप्पल प्रोडक्ट्स भरे हुए थे. स्थानीय न्यूज वेबसाइट (Suara) के अनुसार, डिब्बों में उन्हें आईफओन, आईपैड और मैकबुक मिला है.

Great Barrier Reef में मिला 400 साल से ज्यादा पुराने कोरल का खजाना, 80 बड़े चक्रवातों का कर चुका है सामना

मछुआरों ने जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर डाला तो वीडियो वायरल हो गया. लोगों में उनकी किस्मत को लेकर चर्चा होने लगी. वीडियो में मछुआरे नाव पर लदे बॉक्स से आईफोन, आईपैड निकालते नजर आ रहे हैं. कुछ आईफोन तो पानी में भीगे हुए दिखते हैं. मछुआरों के इस वीडियो को टिक-टॉक पर लाखों लोग देख चुके हैं.

Video: अपने देश में यहां-यहां है रहस्यमय खजाना, ये है खजानों की झील

हम सबको पता है कि खजाना आमतौर पर जमीन में गड़ा होता है या बीच समुद्र में डूबा होता है. लेकिन किसने सोचा था कि मछुआरों की किस्मत इतनी दमदार है कि उन्हें पानी पर तैरता हुआ खजाना मिलेगा. हालांकि एप्पल प्रोडक्ट्स कोई खजाना नहीं है. लेकिन उनकी महंगी कीमत उन्हें किसी खजाने से कम आंकने भी नहीं देती है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रोडक्ट असली हैं या कॉपी, लेकिन मछुआरे इस खजाने को लेकर खुश हैं और सेलीब्रेट कर रहे हैं.