रायपुर. हमारे daily life में कई ऐसी चीजें काम में आती है, जिनमें जिप यानी चेन भी शामिल हैं. अक्सर ऐसा होता है कि इस चेन के इस्तेमाल के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं जब यह खराब हो जाती है और इसकी वजह से पूरा प्रोडक्ट खराब हो जाता है. बैग, जैकेट या पेंट में लगी जिप के खराब होने के कारण तो कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में या तो उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना छोड़ना पड़ता है या बाजार जाकर इसे ठीक करवाना पड़ता है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से खराब हो चुकी जिप को घर पर भी आसानी से ठीक किया जा सकता हैं.

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल
पेट्रोलियम जेली ना सिर्फ आपकी skin के लिये फायदेमंद है, बल्कि और भी कई कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. बैग, जैकेट या किसी भी चीज की खराब हुई जिप पर पेट्रोलियम जेली लगाकर जिप को दो-तीन बार ऊपर नीचे करें. ऐसा करने से जिप ठीक हो जाएगी.


ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल
ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे आप जिप पर टपका दें और फिर रनर को दो तीन बार ऊपर नीचे मूव करें. ऐसा करने से आपकी जिप ठीक हो जाएगी.

मोम का इस्तेमाल करें
अगर आपकी जिप खराब हो गई है और आप उसे तुरंत ठीक करना चाहते हैं तो काफी पुराना और बेहद कारगर तरीका है. जिप पर मोम घिस दें. इससे आपकी ज़िप ठीक हो जाएगी.


पेंसिल का इस्तेमाल
पेंसिल अमूमन हर घर में उपलब्ध होती है. इसका इस्तेमाल भी आप जिप ठीक करने में भी कर सकते हैं. पेंसिल की नोक को जिप पर रगड़ें, इससे आपकी जिप एकदम ठीक हो जाएगी.


साबुन का इस्तेमाल
नहाने का साबुन सिर्फ नहाने के काम आए ये जरूरी नहीं, इसका इस्तेमाल आप खराब हुई जिप को ठीक करने में भी कर सकते हैं. इसके लिए भी साबुन को खराब हुए जिप पर रगड़ें.


क्रेयॉन का इस्तेमाल
क्रेयॉन का इस्तेमाल कर आप खराब चैन को ठीक कर सकते हैं. यह एक सबसे अच्छा विकल्प है. घर में मौजूद क्रेयॉन को जिप पर घिसें और उसे दो तीन बार ऊपर नीचे चलाएं.

इसे भी पढ़ें –  CG BREAKING : अनाथ बच्ची को गोद लेगी भूपेश सरकार, कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में माता-पिता की हुई थी मौत

CG में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : एक माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद, सर्चिंग जारी

CG में हजारों छात्रों को मिली राहत : पुराने आरक्षण सिस्टम से बी फार्मेसी और डी फार्मेसी की काउंसलिंग होगी पूरी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

गांव में ग्राम पटेल की दबंगई : पीढ़ियों से रह रहे परिवारों को घर से किया बेदखल, दरवाजे पर दीवार खड़ा किया तो 8 माह का गर्भ लिए महिला समेत परिवार ने ओडिशा में लिया शरण, जानिए ग्रामीणों ने क्या कहा…

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया, एनकाउंटर जारी