मुंबई. यदि आप भी दिवाली के खास मौके पर स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए हैं और किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. फ्लिपकार्ट ने खासकर मोबाइल ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाजा सेल का आयोजन किया है जो 19 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक चलेगा. 3 दिनों तक चलने वाली इस सेल में कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलेगी और साथ ही फ्लैश सेल वाले फोन भी इस सेल में बिना फ्लैश सेल के खरीदे जा सकेंगे. इस सेल में सिर्फ 499 रुपये की ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाजा सेल में कौन से स्मार्टफोन पर कितनी छूट मिल रही है.
सबसे पहले आपको बता दें कि इस सेल में यदि आप अपने 3जी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको 750 रुपये का डिस्काउंट देगा. फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाजा सेल में आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 का 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 9,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 10,999 रुपये है. वहीं इस फोन का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 12,999 रुपये है.
अब रियलमी के स्मार्टफोन की बात करें तो इस सेल में रियलमी 2 प्रो का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है. इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलेगा.
इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 पर 5,500 रुपये की छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट की सेल में इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी कीमत 15,490 रुपये है. इसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी.
फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाजा सेल में ऑनर 9एन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इस फोन को 11,999 रुपये में भारत में लांच किया गया था. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है.
इस सेल की सबसे खास बात यह है कि रियलमी सी1 को पुरानी कीमत यानि 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की कीमत अब 7,999 रुपये हो गई है. रियलमी सी1 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.