दिल्ली। दुनिया की जानी मानी ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब बाजार से पैसा जुटाने के मूड में है। इसके लिए कंपनी अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट के नियंत्रण वाली फ्लिपकार्ट अगले साल में अपना ओवरसीज आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। अगर इस आईपीओ के स्ट्रक्चर पर गौर करें तो ये 50 अरब डॉलर तक का भारी भरकम आईपीओ हो सकता है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिये लगभग 50 अरब डॉलर बाजार से जुटाने की है। अगर कंपनी ऐसा करने में सफल हो जाती है तो वॉलमार्ट को फ्लिपकार्ट में अपने निवेश से दोगुनी रकम हासिल हो जाएगी।

कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने इस ओवरसीज आईपीओ के लिए सिंगापुर या अमेरिका में से किसी एक देश को चुन सकती है। सूत्रों के मुताबिक अभी आंतरिक स्तर पर फ्लिपकार्ट के आईपीओ को लाने की तैयारियां चल रही हैं। कंपनी इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए जल्द ही बाहरी सलाहकारों से बातचीत करने की तैयारी कर रही है। अगर सबकुछ प्लांस के मुताबिक चलता रहा तो साल 2021 में कंपनी अपना आईपीओ बाजार में जनता के लिए ले आएगी।