रायपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं. कहीं जलभराव की स्थिति है तो कहीं नदी-नाले उफान पर हैं. पिछले करीब 24 में राजधानी में भी अच्छी-खासी बारिश हुई है. मंगलवार रात से भी लगातार बारिश चालू है. इसके चलते सेजबहार नाला भी उफान पर है. वहीं बलौदाबाजार में भी कोल्हान नाले में पानी बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है.

सेजबहार नाले के उफान पर होने से गांव में पानी घुस गया है. साथ ही से 25-30 घर पानी में डूब चुके हैं. बुधवार रात से यहां बारिश हो रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक यहां रेस्क्यू कर 25 लोगों को बचाया गया है. तो कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातर जारी है.

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मौके पर SDRF के साथ मुजगहन थाना की टीम भी तैनात है. देर रात से ही यहां बचाव कार्य चल रहा है. बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वहीं पानी की वजह से आवागमन भी बाधित हो रहा है. बलौदाबाजार में भी कोल्हान नाला उफान पर है. जिसके चलते पानी पुल के उपर से जा रहा है. इस कारण सारागांव के पास बलौदाबाजार-खरोरा मार्ग जाम हो गया है.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें : ऊर्जा नगरी के रिहायशी इलाकों में जलभराव, पानी नहीं रुका तो डूब सकता है बस्ती का बड़ा हिस्सा