मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश में आई बाढ़ में न जाने कितनों के घर बर्बाद हो गए और न जाने कितनों के सपने टूट गए। ऐसा ही एक मामला बहादुरपुर से सामने आया है। जहां इस बाढ़ ने मुस्कान प्रजापति जो कि 12वीं की छात्रा है. उसके सपनों पर भी पानी फेर दिया.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा, आज रात पहुंचेंगे ग्वालियर
दरअसल शुक्रवार को आई बाढ़ से मुस्कान का घर ढह गया। मुस्कान अपने नाना-नानी के साथ कच्चे मकान में रहती थी। और वहीं रहकर पढ़ाई करती थी। लंबे समय से पीएम आवास योजना के तहत मकान की मांग कर रहे थे। लेकिन उन्हे मकान नहीं मिल पाया। और हाल ये हुआ कि आखिरकार बाढ़ ने उनका मकान बहा दिया.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित श्योपुर में पीड़ितों के लिए भेजे गए 5 हजार राशन के पैकेट, गोवा के मंत्री ने हरी दिखाकर ट्रक को किया रवाना
इस बाढ़ में मुस्कान की किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप सब बह गए। मुस्कान ने यह लैपटॉप ऑनलाइन पढ़ाई के लिए खरीदा था। लेकिन अब वह खराब हो चुका है। छात्रा ने बड़ी मशक्कत से बहते पानी से अपनी किताबों और लैपटॉप को पकड़ भी लिया, लेकिन वो सब खराब हो चुके हैं और अब ये सब किसी काम के नहीं रहे.
इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव में गरीबों को बांटा गया घटिया राशन, कांग्रेस ने कहा- जनता को गुमराह किया जा रहा है
छात्रा ने रोते हुए मामा शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि मेरी आगे की पढ़ाई और आवास की व्यवस्था करें। क्योंकि इस बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : राजघाट बांध के खोले गए 16 गेट, पुल के उपर से बह रहा करीब 22 फीट पानी, आवागमन बाधित
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि