शेख आलम, धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत छाल रेंज के हाटी गांव में कथित तौर पर चींटियों के काटने से एक उड़न गिलहरी की मौत का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि दुर्लभ प्रजाति का यह जानवर हाटी के बाजार के पास एक महुआ पेड़ पर था. वहीं उस पेड़ पर मौजूद लाल रंग की चींटियों के बेतहाशा काटे जाने के बाद गिलहरी पेड़ से नीचे गिर गई. वहां मौजूद लोगों ने उसे पानी पिलाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. स्थानीय निवासी आशिफ भाईजान ने बताया कि इस घटना के संबंध में जानकारी देने वन विभाग के स्थानीय अधिकारी के घर पर गए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.

उन्होंने बताया कि उड़न गिलहरी के शव को उन्होंने सुरक्षित रखा है. वहीं हाटी के वन विभाग के अधिकारी सीएल मरकाम ने बताया कि छाल रेंज मुख्यालय में मीटिंग होने की वजह से उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि वे तत्काल मौके पर पहुँचकर वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी लेंगे और आगे विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक