Flying Taxi: अभी तक आपने टैक्सी को जमीन पर चलते देखा होगा. आपके स्मार्टफोन से बुकिंग के कुछ ही मिनटों में एक कार आपको लेने के लिए आ जाएगी, लेकिन क्या हो अगर उस कार की जगह कोई उड़ने वाली Taxi आपको लेने आ जाए और 200 किलोमीटर का सफर तय कर ले. आपको हर घंटे की रफ्तार से उड़ाकर मंजिल तक पहुंचाए. चौंकिए मत, आईआईटी चेन्नई के छात्रों के एक स्टार्टअप ने ऐसी ही एक उड़ने वाली टैक्सी तैयार की है.

इस फ्लाइंग टैक्सी के प्रोटोटाइप को बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो के दौरान पेश किया गया था. जंका के मुताबिक इस टैक्सी को बनाने वाली कंपनी का नाम ई प्लेन है और यह एक इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप है. खास बात है कि सिंगल चार्ज में यह 200 किमी की रेंज देता है.

इस टैक्सी की खास बात यह है कि यह वर्टिकल लैंडिंग और टेकऑफ आसानी से कर सकती है. इस टैक्सी को उतरने और उड़ान भरने के लिए भी बहुत कम जगह की जरूरत होती है. इसे केवल 25 वर्ग फुट की जगह में ही पार्क किया जा सकता है. वहीं, इसका वजन भी महज 200 किलो है.

एक समय में दो सवारी

इस उड़ने वाली टैक्सी में दो लोग एक साथ सवार हो सकते हैं. इसके प्रोपेलर पर चार डक्ट वाले पंखे लगे हैं. टैक्सी 150 किमी 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह 1500 फीट की रफ्तार से दौड़ सकती है और 1500 फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. हालांकि, इसका रेगुलर वर्जन कब आएगा और भारत में चलेगा या नहीं इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.

भविष्य में पायलट की जरूरत नहीं पड़ेगी

कंपनी की इस ई-टैक्सी को ई200 नाम दिया गया है. फिलहाल इस टैक्सी को चलाने के लिए पायलट की जरूरत होती है, लेकिन आने वाले समय में इसे ऑटो पायलट मोड पर चलाया जाएगा. इसके लिए कंपनी नया मॉडल तैयार करने में लगी है. वहीं, जानकारी के मुताबिक ई-प्लेन को विकसित करने के लिए कंपनी अब तक 10 लाख डॉलर का फंड जुटा चुकी है. भविष्य में कई और निवेशक इसके लिए निवेश करने को तैयार हैं.