शब्बीर अहमद, भोपाल। राशन सप्लाई में गड़बड़ी रोकने खाद्य विभाग (food department) का बड़ा कदम उठाया है। अनाज सप्लाई करने वाले ट्रकों पर जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इससे अनाज सप्लाई करने वाले ट्रकों की हर समय मॉनिटरिंग हो सकेगी। राशन दुकानों में अनाज नहीं पहुंचने की शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के पास भी पहुंची थी। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से नाराजगी जताई थी।

रावण और मेघनाथ हमारे भगवानः इस समाज के लोगों ने रावण दहन बंद करने की मांग की, कहा- हमारी भावनाएं आहत होती है, परंपरा बंद हो

एमपी की शिवराज सरकार अनाज की ढुलाई करने वाले ट्रकों में जल्द ही जीपीएस सिस्टम लगाने जा रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम राशन सप्लाई में गड़बड़ी रोकने के लिए ट्रकों पर जीपीएस सिस्टम लगाएगी। इससे अनाज सप्लाई करने वाले ट्रकों की मॉनिटरिंग आसानी से हो सकेगी।ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगने से भोपाल से ही ट्रकों के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी।

मप्र में पंजाब के युवक की बेरहमी से पिटाई: अधिकारियों ने अपने ही कर्मचारी को बंद कमरे में बेदम पीटा, जख्म दे रहे गवाही, 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि कई जिलों में राशन दुकानों में अनाज नहीं पहुंचने की शिकायत आई थी। राशन दुकानों में अनाज नहीं पहुंचने की शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंची थी। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों से नाराजगी जताई थी। उन्होंने अधिकारियों से इस पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे।

DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं… सीएम शिवराज ने मॉर्निंग बैठक में जारी किया फरमान, राशन वितरण में गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, कमिश्नर को आज शाम तक जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया

राशन में गड़बड़ी मिलने पर DSO को किया था सस्पेंड

सीएम शिवराज सिंह ने 28 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शयोपुर ज़िले की समीक्षा की। बैठक में तमाम अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने PM आवास योजना, नल जल योजना, खाद्य विभाग और क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी। बैठक में सीएम ने DSO से राशन वितरण को लेकर डेटा मांगा। इसपर DSO के ग़लत तथ्य पेश कर दिया। पहले तो सीएम ने इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद DSO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए कहा कि- DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं…गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे, ये हमारी जिम्मेदारी है।

मंदिर में डांस, बवाल और FIR: युवती ने प्रसिद्ध ‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल किया, गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus