रायपुर. धान के अवैध परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. रविवार को कई जिलों में खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी. इस दौरान टीम ने हजारों क्विंटल धान जब्त की है.

कलेक्टर डॉ भारतीदासन के मार्गदर्शन और फ़ूड कंट्रोलर भदौरिया के नेतृत्व में जिले में व्यापक कार्रवाई की गई. दोन्दे खुर्द के अरविन्द ट्रेडर्स में 70 कट्टा धान जब्त किया गया. कार्रवाई धान के अवैध भंडारण के कारण किया गया.

सारागांव में तिरुपति कृषि केंद्र में 40 बोरा 16 क्विंटल धान जब्त किया गया. जिस की कीमत 26 हजार 4 सौ रुपए आंकी गई है. वहीं सीजी 04 जेसी 0963 वाहन से 23 कट्टा धान जब्त किया. खाद्य विभाग की टीम ने मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की.

राइस मिल में अवैध भंडारण

कवर्धा जिले में भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. यहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. रविवार को 48 सौ बोरी में 19 सौ 20 क्विंटल धान जब्त किया गया. पिकअप में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था. जिसकी जब्ती बनाई गई. जानकारी के मुताबिक पोड़ी चौकी में 4 प्रकरण बनाए गए हैं. चौकी पर पिकअप खड़ी की गई. खाद्य विभाग की टीम ने राइस मिल में भी दबिश दी. राइस मिल में भी धान का अवैध भंडारण किया गया था. यहां भी धान जब्त की गई.