टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग के गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेंडर नही मिलने पर शिवसेना ने हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद एसडीएम अतुल विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा गया था. इस पर शुक्रवार को फूड इंस्पेक्टर मनीष यादव गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी की जांच करने के लिए पहुंचे.

बता दे कि पिछले एक महीने से आरंग में गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कई घरों में महिलाएं अब लकड़ी जलाकर भोजन बना रही हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस एजेंसी द्वारा पुराने उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर न देकर नए उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर का वितरण कर रहे हैं. इन सभी विषयों पर जांच करने पहुँचे फूड इंस्पेक्टर ने निष्पक्षता पूर्ण जांच के लिए शिकायतकर्ता राकेश शर्मा को ऑफिस बुलाया. जांच से तिलमिलाए एजेंसी मालिक हिमांशु ठाकुर के भाई संतोष ठाकुर ने आते ही शिकायकर्ता राकेश शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे ऑफिस से बाहर कर दिया.

शिकायतकर्ता राकेश शर्मा वर्तमान में शिवसेना के जिला महासचिव है. राकेश शर्मा के साथ हुए दुर्व्यवहार की सूचना मिलते ही शिवसेना के कार्यकर्ता गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी ऑफिस के बाहर संतोष ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामले की सूचना आरंग पुलिस को मिलने पर तत्काल मौके पर पहुँची तब जाकर मामला शांत हुआ. जांच के बाद आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि आरंग के गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी के खिलाफ जो शिकायतें मिली है वो आंशिक रूप से सही है, साथ ही गैस गोदाम में सिलेंडर के भंडारण का डिस्प्ले नही है और संधारण हेतु दस्तावेज सही नहीं मिले हैं.

बता दे कि पूरे आरंग क्षेत्र में यह एकमात्र गैस एजेंसी है. क्षेत्र के लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होने की वजह से उपभोक्ता गैस एजेंसी की मनमानी से परेशान रहते हैं. अब देखने वाली बात है कि पिछले एक महीने से आरंग के उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा परेशान करने वाले गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती हैं.