Food Poisoning Reasons in Monsoon : बारिश में फूड पॉइजनिंग आपको कई बार हो सकती है. दरअसल, इस मौसम में हमारा हाजमा तो कमजोर होता ही है, साथ ही पेट से जुड़ी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं. लेकिन, ये ऐसी स्थिति है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस मौसम में कई ऐसे कारण हैं जो कि फूड पॉइजनिंग की वजह बन सकते हैं और आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं .ज्यादातर मामलों में फूड प्वॉइजनिंग का कारण स्टेफायलोकोकस या कोलाई बैक्टीरिया का संक्रमण होता है, जो ब्लड, किडनी और नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है.फूड पॉइजनिंग से बचाव को लेकर उपाय करते रहना जरूरी है.
आइए जानते हैं, मानसून में पाचन संबंधित समस्याएं क्यों बढ़ जाती हैं और इससे बचाव के लिए आहार संबंधित किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है.
क्यों संक्रमित होता है फूड (Food Poisoning Reasons in Monsoon)
जब किसी फूड को बाहर छोड़ दिया जाए. जैसे कच्ची सब्जी या कोई भी फूड तो इसमें ये बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. अगर इसी फूड को अच्छी तरह से पकाया न जाए तो यह फूड प्वाइजनिंग का कारण बन जाता है. आमतौर पर अगर सब्जियों या किसी भी चीज को सही से पकाया जाए तो बैक्टीरिया मर जाता है. इससे फूड प्वाइजनिंग नहीं होती है.
बासी खाने की वजह से (Food Poisoning Reasons in Monsoon)
फूड पॉइजनिंग, बासी खाने की वजह से हो सकती है. दरअसल, इस मौसम में सुबह या रात का रखा खाना भी आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है. उमस की वजह से इस समय कोई भी खाना जल्दी खराब हो जाता है या आम भाषा में कहें खट्टा हो जाता है. असल में ये फर्मेंटेशन का प्रोसेस है जो कि फूड पॉइजनिंग का कारण बनता है.
बाहर का खाना
बारिश में बाहर का खाना आपके लिए जहर हो सकता है. ये आपको कभी भी बीमार कर सकता है. चाहे पानी पुरी का पानी हो या कोई आलू की सब्जी. बारिश में फूड पॉइजनिंग की समस्या आपको कभी भी हो सकती है. इसके अलावा चाइनीज फूड का सेवन भी फूड प्वाइजनिंग का कारण बन सकता है.
दूषित पानी
दूषित पानी, बारिश में आसानी से फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकता है. चाहे ये पानी आपके घर का हो या फिर ये सप्लाई से आए, ये आपको गंभीर रूप से बीमार करता है. क्योंकि इस मौसम में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है जिसकी वजह से आप इस समस्या के शिकार हो सकते हैं.
खराब सब्जियों और फलों के कारण
खराब सब्जियों और फलों के कारण आपको फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है. दरअसल, इस मौसम में कच्चे फलों और सब्जियों का ज्यादा सेवन, आपके पेट में इंफेक्शन पैदा करता है. इससे आपक गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं. जैसे कि बुखार, सिर दर्द, दस्त और कमजोरी.
क्या नहीं खाना चाहिए
मानसून के दौरान होने वाली समस्याओं से बचे रहने के लिए कच्ची सब्जियां खाने से बचें. कच्ची सब्जियों के बजाय उबली हुई या अच्छे से पकाकर ही सब्जियां खाएं. पत्तेदार साग खाने से भी इस मौसम में बचा जाना चाहिए. पत्तियों के बीच नमी के कारण इनमें विषाणुओं के पनपने का खतरा रहता है. साग खाने से बचना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक