अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का अचानक पैर फिसल गया. जिससे वो कोच और प्लेटफ़ॉर्म के बीच करीब 45 फिट तक घिसटता रहा. ये हादसा उस समय का है, जब भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म पर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है.

यात्री के घसीटते देख आसपास के लोगों और RPF जवान सतेंद्र सिंह ने दौड़कर यात्री की जान बचाई. उसके बाद लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर गाड़ी रोकी, इस हादसे में यात्री को मामूली चोटें आई हैं.

MP में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार: मंत्री प्रद्युम्न सिंह कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, इंदौर में मिले 70 संक्रमित मरीज

जनसम्पर्क अधिकारी (पश्चिम मध्य रेल भोपाल) के मुताबिक भोपाल स्टेशन से पानी लेकर चलती गाड़ी में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया, यात्री को मामूली चोटें आई है. जिसके लिये उक्त यात्री से प्राथमिक उपचार के लिए पूछने पर मना कर दिया. यात्री द्वारा पुनः यात्रा करने का आग्रह किया गया. यात्री को सकुशल बर्थ पर बैठाया गया और गाड़ी 15.56 बजे गन्तव्य को रवाना हुई.

(train accident)

Heavy RainFall: पानी-पानी मध्यप्रदेश, तेज बारिश ने बरपाया कहर, आम जनता से लेकर CM तक फंसे

वही उन्होंने आरपीएफ जवान सतेंद्र सिंह की तरफ से किए गए कार्य की सराहना की. साथ ही भविष्य में भी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक अच्छे कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

(moving train)

यात्री की पहचान 42 साल के राजेश डागुर के रुप में हुई है, और वे नागपुर महानगर पालिका में कर्मचारी हैं. यात्री ने कहा कि एक पैसेंजर ने अपना बैग फेंक कर मुझे बचाया वह मुझे रेलवे स्टेशन पर कहीं भी नजर नहीं आया, मुझे जीवन भर मलाल रहेगा क्योंकि मुझे उनका आभार व्यक्त करना था. वही आरपीएफ जवान को लेकर यात्री ने कहा कि मुझे सकुशल निकाल लिया गया. मुझे ऐसा लग रहा है कि देवयानी एकादशी पर मुझे नया जीवन मिल गया है. मैं कभी आरपीएफ जवान का एहसान नहीं भूल सकूंगा. उन्होंने बताया कि उन्हें पसलियों में चोट आई है और वह अपनी ससुराल खुरई से परिवार के साथ नागपुर जाने के लिए निकले थे.

इसे भी देखे – अमरनाथ हादसे का LIVE VIDEO: दर्शन कर वापस लौट रहे MP के भक्तों ने बनाया वीडियो, बताया कैसे बची उनकी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus