क्या आपने कभी सुना है कि कबाड़ में फेंके गए टायर को कोई पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ी-लिखी लड़की अपने घर लेकर आए. अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि ये लड़की अपने घर लाकर ये लड़की इसका क्या करती होगी.
खबर पढ़ने से पहले देखे वीडियो, इन टायरों का क्या करती है ये लड़की
जाने इस लड़की के बारे में कुछ खास बातें
- ये लड़की पुणे की रहने वाली है.
- इनका नाम पूजा बदामीकर है.
- ये महिला खराब टायरों से जूते-चप्पल बनाने का काम करती हैं.
- इस काम के जरिए उनका उद्देश्य पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देना है.
- वो पोस्ट ग्रेजुएट हैं और पिछले दो साल से वो खराब टायरों से फुटवियर बनाने का काम कर रही हैं.
- उनके फुटवियर ब्रैंड का नाम है निमिटल (Nimital).
- उन्होंने साल 2018 में एक आईटी कंपनी में अपनी ज़ॉब छोड़ दी थी.
- इस साल उन्होंने अपकमिंग वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड जीता था.