रामेश्वर मरकाम. धमतरी. कलेक्टर डॉ सी आर प्रसन्ना जिले के बनरौद से सिहावा तक साइकिल का पैडल मारते गांव-गांव घूमते हुए पहुंचे. सिहावा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी. कलेक्टर प्रसन्ना ने साइकिल से 52 किलोमीटर तक का दूरी तय किया. कलेक्टर ने रास्ते में पड़ने वाले कई गांवों में लोगों से मिलकर उसकी समस्याएँ भी सुनी. कलेक्टर ने बताया कि साइकिल से सफ़र तो यूँ वो आये दिनों करते हैं. साइकिल चलाते जरुर हैं. मगर इतनी लंबी दूरी पहली बार तय किया है.

सिहावा पहुँचने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर की जमकर स्वागत और खातिरदारी की. सफ़र में कलेक्टर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी साइकिल से ही साथ चल रहे थे. धमतरी के 11 वर्षीय तुषार पांडे ने भी 52 किलोमीटर की साहसिक दूरी तय कर लिया. आपको बता दें कि कलेक्टर डॉ सी आर प्रसन्ना जिले में लंबे समय से पर्यावरण जागरूकता के लिए वे लगातार अभियान चला रहे हैं. यह सफ़र कलेक्टर ने लोक सुराज के ठीक एक दिन याने विगत कल रविवार को तय किया है.