रायपुर। प्रदेश में हिन्दी और सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक की राज्य स्तरीय सावधिक आकलन (PA-1) परीक्षा 14 से 22 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है. इसमें राज्य में पहली बार ए के माध्यम से कक्षा पहली और दूसरी की परीक्षाएं होगी. आकलन में प्राप्त अंकों की तुरंत एप में एन्ट्री हो जाएगी. कक्षा तीसरी से आठवीं तक के अंकों की डाटा एंट्री उत्तरपुस्तिका जांचने के बाद होगी.

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में संबंधितों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि रचनात्मक आकलन (एफ ए-1) की सुझावात्मक गतिविधियां कक्षा पहली से आठवीं तक में कराए जाने के लिए टीम्स-टी एप में और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट (scert.cg.gov.in) पर उपलब्ध करा दी गई है. इसी तरह सावधिक आकलन के लिए राज्य की समस्त शासकीय शालाओं में टीम्स-टी एप में और प्रशिक्षण परिषद की परिषद की वेबसाइट (scert.cg.gov.in) में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं.