पंजाब में रहने वाले राम भक्तों को भी भगवान स्री राम के दर्शन के लिए 4 स्पैशल ट्रेनों की पंजाब से अयोध्या चलाने की बहुत बड़ी सौगात दी गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने जानकारी देते कहा कि 4 ट्रेनों में 2 ट्रेनें पठानकोट रेलवे स्टेशन से, एक चंडीगढ़ से और एक ट्रेन नंगल डैम रेलवे स्टेशन से चलेंगी।

पहली ट्रेन 9 फरवरी को सुबह 07:05 बजे पठानकोकट से रवाना होगी और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 10 फरवरी को सुबह 2.55 बजे पहुंचेगी। इन श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए 11 फरवरी को सुबह 00:40 चलेगी और पठानकोट रेलवे स्टेशन पर शाम 19.00 बजे पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन 12 फरवरी को सुबह 07:00 बजे नंगल डैम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 13 फरवरी को सुबह 02:55 बजे पहुंचेगी और इन श्रद्दालुओं को वापस लाने के लिए 14 फरवरी को सुबह 00:40 चलेगी और नंगल डैम रेलवे स्टेशन पर शाम 16:45 बजे पहुंचेगी।

तीसरी ट्रेन 19 फरवरी को सुबह 10:20 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 20 फरवरी को सुबह 02:55 बजे पहुंचेगी और इन श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए 21 फरवरी को सुबह 00:40 चलेगी और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शाम 16:05 बजे पहुंचेगी।

चौथी ट्रेन 23 फरवरी को सुबह 07:05 बजे पठानकोकट से रवाना होगी और अयोध्या 24 फरवरी को सुबह 02:55 बजे पहुंचेगी और इन श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए 25 फरवरी को सुबह 00:40 चलेगी और पठानकोट शाम 7:00 बजे पहुंचेगी। इन पंजाब से चलने वाली चारों स्पैशल ट्रेनों की समय सारिणी जल्द ही रेलवे विभाग द्वारा जारी की जाएगी और ठहराव संबंधी स्टेशनों का विवरण दिया जाएगा ताकि राम भक्त अपने नजदीकी रेलवे स्टेशनों से टिकट बुक करवा कर इन ट्रेनों के माध्यम से राम मंदिर के दर्शन कर सकें।