प्रदीप गुप्ता, कबीरधाम। जिले में एक ऐसा गांव भी है, जहां प्रदेश के गठन के बाद से अब तक कोई विधायक नहीं पहुंचा है. बात हो रही है 500 लोगों की आबादी वाले कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला ब्लॉक स्थित सिरमी गांव की, जहां स्थानीय विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ बनने के बाद सिरमी में कोई विधायक नहीं पहुंचा था. ग्रामीण टकटकी लगाए हुए थे कि विधायक कब उनके गांव में पहुंचेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. ग्रामीणों का सपना तब पूरा हो गया, जब पहली बार स्थानीय विधायक और प्रदेश के वन एवं परिवहन मंत्री मो अकबर गांव पहुंचे.

मंत्री के गांव में पहुंचने से अभिभूत ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री ने ग्रामीणों को उम्मीद को बरकरार रखतेहुए विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है. हालांकि, चुनाव के दौरान वोट मांगने प्रत्याशी आते हैं, लेकिन जीतने गांव की ओर मुड़ कर नहीं देखते हैं. यही वजह है कि इस गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.