मुंबई. देश में बढ़ती महंगाई और रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण Netflix के सब्सक्राइबर की संख्या घठ रही है. जिसे देखते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने अभी के प्लान से सस्ता प्लान पेश करने जा रहा है. कंपनी नया तरीका अपनाने जा रही है. दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पहले ही ऐलान कर चुका है कि हम सस्ते प्लान को पेश कर सकता है.

बता दें कि नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि आने वाली दूसरी तिमाही में उसके करीब 20 लाख यूजर्स कम हो सकते हैं. इस साल की पहली तिमाही में कंपनी के 221.6 मिलियन सब्सक्राइबर थे, जो बीते साल के पहले क्वार्टर की तुलना में कम है. यही कारण है कि Netflix अपने प्लांस में कुछ कटौती करने वाला है.

इसे भी पढ़ें – मैच हारने के बाद भी श्रेयस अय्यर का दिखा स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए की टीम की तारीफ…

मिली जानकारी के मुताबिक, जहां 22.2 करोड़ अकाउंट यूजर्स सर्विस के लिए अपने पैसे दे रहे हैं, अकाउंट्स को 10 करोड़ अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया जा रहा है और गौर करने वाली बात यह है कि वे स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी चिंतित है आने वाले महीनों में सब्सक्राबर्स को लेकर उसे और अधिक नुकसान उठाना पड़ा सकता है. कंपनी को आशंका है कि वह जुलाई तक करीब 20 लाख सब्सक्राइबर्स को खो सकता है.

बता दें कि बीते कुछ सालों के दौरान कंपनी के यूजरबेस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. दरअसल डिज्नी होटस्टार और एमेजन प्राइम वीडियो सर्विस के चलते भी कंपनी का यूजर्स बेस दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शिफ्ट हो रहे हैं. नेटफ्लिक्स को साल 2022 के दौरान जब कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन लगा था, तब काफी अधिक संख्या में नए सब्सक्राइबर मिले थे. उस दौरान नेटफ्लिक्स पर ज्यादा ओरिजनल कंटेंट मिल रहा था.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…

विज्ञापनों के पक्ष में नहीं रहा है नेटफ्लिक्स

बताते चलें कि नेटफ्लिपक्स स्ट्रीमिंग सेवा पर विज्ञापनों का विरोध करता रहा है और अब पहली तिमाही में 200,000 ग्राहकों को खो देने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है कि वह भी सस्ते प्लान को उपलब्ध कराएगी. साथ ही घाटे की भरपाई के लिए वह वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान विज्ञापनों को दिखाएगी. दरअसल, यह एक दशक में पहली इतनी बड़ी गिरावट है. इससे पहले करीब 6 साल पहले चीन के बाहर दुनिया भर में स्ट्रीमिंग सेवा उपलब्ध होने के बाद से नेटफ्लिक्स के ग्राहक गिर गए हैं.