स्पोर्टस डेस्क– फोर्ब्स ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है,  जिसमें स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर पहले नंबर पर हैं. फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फिर तीसरे नंबर पर फुटबॉल स्टार लियोनल मेस्सी हैं. पहले तीन स्थान के लिए इन तीनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी करीबी मुकाबला देखने को मिला.

फेडरर की कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर, रोनाल्डो की कमाई 105 मिलियन डॉलर और मेस्सी की कमाई 104 मिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में विराट कोहली इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टॉप 100 में जगह बनाई है, विराट कोहली ने 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई के साथ इस लिस्ट में 66वां स्थान हासिल किया है..

विराट कोहली के कमाई की बात करें तो 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर उनकी सैलरी और विनिंग प्राइस मनी का है, जबकि 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर उन्हें एंडॉर्समेंट के मिलते हैं..साल 2018 में फोर्ब्स की इस लिस्ट में विराट कोहली 83 वें स्थान पर थे, साल 2019 के में फिसलकर 100 वें नंबर पर पहुंच गए थे. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस लिस्ट में किसी टेनिस खिलाड़ी ने टॉप पर जगह बनाई है.