अमृतांशी जोशी, भोपाल। कश्मीरी युवती (Kashmiri girl) का जबरिया पाकिस्तानी युवक (Pakistan) से शादी (Marriage) कराने एवं पाक और दुबई (Dubai) ले जाने के लिए दबाव व मारपीट मामले में युवती का बयान सामने आया है। जम्मू से भागकर भोपाल (Bhopal) पहुंची युवती ने वीडियो (Video) जारी कर आपबीती बताई है।

पीड़ित युवती प्रियंका कोलकोतरा ने कहा मैं भारत देश में जन्मी हूं। बोली भोपाल में सुरक्षित हूं और कही नहीं जाना चाहती। भारत देश से बहुत प्यार करती हूं। मैं भारत को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहती हूं। मेरे रिश्तेदारों ने मेरी शादी पाकिस्तान के रहने वाले रोशन नाम के व्यक्ति से करा दी थी। जो मुझे दुबई या पाकिस्तान ले जाना चाहता था। मैं नहीं जाना चाहती थी इसलिए मैंने एक लेटर छोड़कर अपने एक दोस्त के पास भोपाल आ गई। मैंने और मेरे सहपाठी ने मिलकर महिला डेक्स गोविंदपुरा जाकर अपनी समस्या बताई। उन्होंने हमारी समस्या का निराकरण किया, हमें न्याय दिलाया और हमें समझा। हम गोविंदपुरा थाने का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। मैं भोपाल छोड़कर नहीं जाना चाहती हूं।

Read More: कश्मीरी युवती की पाकिस्तानी युवक से कराई शादीः पाकिस्तान और दुबई जाने बना रहा था दबाव, राज खुला तो भागकर भोपाल आई, सुनाई जुल्मों की दास्तां

ये था मामला

कश्मीरी युवती को धोखे में रखकर पाकिस्तानी युवक से शादी कराई गई है। कश्मीर से भागकर युवती भोपाल आई है। पति के द्वारा युवती पर पाकिस्तान और दुबई जाने का दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर मारपीट की जा रही थी। युवती भोपाल अपने दोस्त के पास आई है। भोपाल पुलिस ने युवती को सुरक्षा मुहैया कराई है।

Read More: विवेकानंद व्याख्यान माला: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- भारतीय संस्कृति में सत्ता का त्याग करने वालों की हमेशा हुई जय जयकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus