हेमंत शर्मा, इंदौर। खबर मध्यप्रदेश की आईटी सिटी इंदौर से है। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में चार नम्बर गली का इलाका। सुबह-सुबह का समय। सब कुछ सामान्य दिनों की तरह ही शांत था। तभी अखंड नगर में चार नम्बर गली में हलचल होने लगती है। अखंड नगर में चार नम्बर गली में रहने वाले एक तांत्रिक बाबा के यहां वन विभाग छापामार कार्रवाई करती है। छापे के दौरान तांत्रिक अजय मिश्रा के घर से दो कछुए बरामद होते हैं। 

इसे भी पढ़ेः  हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर्सः नीट पीजी काउंसलिंग ना होने से नाराज, ओपीडी-इमरजेंसी सेवाएं भी देना किया बंद, कई जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

दरअसल तांत्रिक अजय मिश्रा घर में नोटों की बारिश करने के लिए कछुए की पूजा कर रहा था। तभी इसकी जानकारी वन विभाग को लग गई। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग सोमवार सुबह-सुबह छापामार कार्रवाई की। छापे में वन विभाग को तांत्रिक अजय मिश्रा के घर से दो कछुए बरामद हुए। विभाग दोनों कछुए को जब्त कर लिया। वन विभाग तांत्रिक पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: मूंगफली और आटा कारोबारी ने की करोड़ों की टैक्स चोरी, जीएसटी विभाग का छापा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus