संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. जिले के जंगल में अतिक्रमण मामले पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिनों से खुड़िया के जंगल में अतिक्रमण करने और बहकाने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एक्ट जैव विविधता लोक संपत्ति नुकसान के तहत मामले दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है. जिसमें दो आरोपी मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले और 9 आरोपी कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है.

दरअसल, खुड़िया वनांचल के भूतकछार क्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 478 और 487 आरएफ में पांच सौ से अधिक ग्रामीण हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई करते हुए जबरदस्ती कब्जा का प्रयास कर रहे थे. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वहीं इस मामले में खुड़िया के रेंजर लक्ष्मणदास पात्रे ने बताया कि, खुड़िया क्षेत्र के जंगलों में अवैध कब्जा करने वाले और पेड़ काटने वाले 11 आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लोरमी न्यायालय में पेश किया गया. जिन्हें न्यायालय के आदेश अनुसार जेल दाखिल किया जा रहा है. इसके साथ ही आरोपियों से पूछताछ पर जानकारी मिली है कि इस पूरे मामले में सरगना भूतकछार निवासी उत्तम ध्रुव और उनके सहयोगी डोंगरीगढ़ निवासी भागवत पट्टा शामिल हैं, जिनके खिलाफ भी जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक