धमतरी। फर्जीवाडे के नये- नये तरीके से लोग सरकारी खजाने में सेंध लगा रहे है. धमतरी में शिक्षा के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. मामला जिले के केएल उघानिकी महाविद्यालय का है. इस कालेज के संचालक ने 228 छात्रों का फर्जी एडमिशन दिखा कर करीब 42 लाख रुपए का चूना शासन को लगाया है.

इसे लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग ने अर्जुनी थाने में श्किायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कालेज के डायरेक्टर और पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू और उनके भाई कालेज के प्राचार्य गोकुल साहू गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई.

पोटियाडीह गांव मे संचालित केएल उघानिकी कालेज छात्रवृत्ति में गडबडी की शिकायत लम्बे समय से मिल रहा था. जिसकी शिकायत छात्रों ने जिला प्रशासन और आदिमजाति कल्याण विभाग से की थी. जिस पर जिला प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी बनाई थी, जिसने कई गड़बड़ियां पाई.

फिलहाल पुलिस ने कालेज के संचालक व प्राचार्य को 9 अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.