राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। एक तरफ प्रदेश में चुनाव को देखते हुए दलबदल का खेल जारी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा की कद्दावर नेत्री कुसुम सिंह मेहदेले के ट्वीट से हड़कंप मच गया। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर उनका फोन न उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम का यह व्यवहार गलत है।

राजधानी में बनेगा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का मेंटेनेंस हब: कल PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 100 करोड़ की लगात से होगा तैयार

दरअसल मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब हल ही में उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन पर आरोप लगाते हुए लिखा- माननीय राजेन्द्र शुक्ल मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, दिनांक 8.3 24 से लेकर आज तक कम से कम 10 बार फोन लगाया किन्तु आपने या सेक्रेट्री ने एक बार भी नहीं उठाया। मंत्री बन जाने के बाद क्या ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए? गलत कहा हो तो माफी।

 बता दें कि बीजेपी की कद्दावर और वरिष्ठ नेत्री कुसुम सिंह मेहदेले अपनी उपेक्षा के चलते लगातार बयान बाजी कर रही है। विधानसभा पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके चलते उनकी नाराजगी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, भाजपा की गद्दावर और वरिष्ठ पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि वह अपनी बयानबाजी को लेकर लगातार सुर्खियों में रही हैं।

अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी BJP में शामिलः दीपक जोशी का मामला अटका, शामिल होने वाले नेता कह रहे ‘जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं’

हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए खजुराहो कटनी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को टिकट के लिए नामांकित किया गया है। कुसुम सिंह मेहदेले के इस ट्वीट से उनका दर्द तो छलका ही, साथ ही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। कुसुम सिंह के ट्वीट के संबंध में जब उनसे जानकारी लेनी चाही तब उन्होंने कहा कि इस विषय पर शाम को बात करेंगे। अब देखना यह होगा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री के ट्वीट से बीजेपी में क्या हलचल होती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H