राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पांच नंबर स्थित मस्जिद के पास बने मंच से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क राशन का वितरण किया.
दरअसल, यहां पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता को मंच से राशन का वितरण करना था, लेकिन गुप्ता कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे. इस वजह से लोगों को काफी परेशान हो रहे थे. हितग्राही घंटों तक लाइनों में लगे रहे. जिसके बाद उनकी परेशानी को देखते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने मोर्चा संभाला. जहां शर्मा ने मंच से गरीबों को निशुल्क राशन के पैकेट बांटना शुरु कर दिया. इस दौरान पीसी शर्मा ने कई जरूरतमंद और बिना राशन कार्ड वाले हितग्राहियों को भी निशुल्क राशन के पैकेट वितरित किए.
इसे भी पढ़ें : MP के सभी IPS बाढ़ पीड़ितों को देंगे अपनी 1 दिन की सैलरी, एसोसिएशन ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि गरीबों को राशन की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. जो भी व्यक्ति राशन लेने से वंचित रह गए हैं, वह अपने और परिवार की सूची उपलब्ध करा दें. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर उन्हें भी जल्द राशन दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ ने छात्रा के सपनों पर फेरा पानी, तबाही में बह गईं किताबें और लैपटॉप, भांजी ने मामा से लगाई गुहार
साथ ही पीसी शर्मा ने सरकार और प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि जिन हितग्राहियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, और वह गरीबों की श्रेणी में आते हैं उन्हें भी निशुल्क राशन वितरित किया जाए.
इसे भी पढ़ें : राजघाट बांध के खोले गए 16 गेट, पुल के उपर से बह रहा करीब 22 फीट पानी, आवागमन बाधित
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि