नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 72 साल के प्रियरंजन दासमुंशी ने अपोलो हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली.

दरअसल 2008 में उन्हें हार्ट अटैक के साथ ही लकवे का अटैक भी पड़ा था. तभी से वे कोमा में थे. यानि करीब 9 सालों तक कोमा में रहने का बाद आज उनका निधन हो गया. 2008 में प्रियरंजन दासमुंशी संसदीय कार्य मंत्री थे. लेकिन बीमारी के बाद उनका राजनीतिक करियर भी पूरी तरह से खत्म हो गया.

प्रियरंजन दासमुंशी कोमा में चले गए, उनका बोलना भी बंद हो गया, दिमाग के एक हिस्से में खून पहुंचना भी बंद हो गया. उन्हें कृत्रिम सांस दी जा रही थी.

उनके परिवार में पत्नी दीपा दासमुंशी और बेटे प्रियदीप दासमुंशी हैं.