मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने 10 साल और बीजेपी के 18 साल के कार्यकाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) को खुली चुनौती दी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज मंच पर आकर आमना-सामना करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का विभाजन होने से सारे पावर प्लांट छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) चले गए। इसलिए एमपी में बिजली की कमी हुई। होता यही है पेड़ कोई लगाता और फल कोई और खाता है।
दरअसल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक दिवसीय बुरहानपुर (Burhanpur) के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हॉउस में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के 10 साल और बीजेपी के 18 साल के कार्यकाल को मुद्दा बनाने वाले सवाल पर कहा कि मेरे कार्यकाल में पंचायत राज आया, उसे भाजपा ने समाप्त कर दिया। जिला सरकार को खत्म किया। गरीबों और किसानों को दी जाने वाली फ्री बिजली की योजना को समाप्त कर दिया।
पेड़ कोई लगाता, फल कोई और खाता है– पूर्व सीएम
उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का विभाजन होने के कारण सारे पावर प्लांट छत्तीसगढ़ चले गए थे। इसलिए मध्यप्रदेश में बिजली की कमी हुई थी। होता यही है पेड़ कोई लगाता है और खाता कोई और है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सड़कों की हालत खराब है, मैं खुद 5.30 घंटे में इंदौर से बुरहानपुर पहुंचा हूं।
दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश में 20 साल में किस प्रकार भ्रष्टाचार हुआ है। सवाल पूछते हुए कहा कि डंपर केस, व्यापम घोटाला, ई टेंडरिंग का क्या हुआ? पाकिस्तान के लिए जासूसी करते बजरंग दल के कार्यकर्ता पकड़े गए, उन पर राजद्रोह का केस क्यों दर्ज नहीं हुआ।
वहीं कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र (karnataka election congress manifesto) में बजरंग दल (Bajrang Dal) को प्रतिबंध करने वाली घोषणा को मध्यप्रदेश में लागू करने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भड़क गए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप हनुमान जी को मानते हो, बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करना ठीक है? मोदी जी (PM Narendra Modi) से कहता हूं, आप ने बजरंग बली की तुलना इन गुंडों की जमात बजरंग दल से की है, माफी मांगिये, मैं हनुमान भक्त हूं और मुझसे बड़े कमलनाथ (Kamal Nath) है। कमलनाथ ने देश की सबसे बड़ी मूर्ति छिंदवाड़ा (Chhindwara) में लगाई है। मोदी जी ने हमारी आस्था को अपमानित किया है, मोदी जी माफी मांगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक