राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह दिल्ली में हैं. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है. अभी वो दो दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

सनसनीखेज मामला: वन स्टॉप सेंटर से भागी नाबालिग लड़की, गार्ड सो रहा था और स्टाफ नदारद, जिम्मेदार जवाब देने के बजाय लीपापोती में लगे

दरअसल डॉक्टर प्रदीप चौबे ने दिग्विजय सिंह का ऑपरेशन किया है. वे दो दिन बाद संसद की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे. वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का ऑपरेशन करने वाले डॉ प्रदीप चौबे लैप्रोस्कोपिक और बैरियाट्रिक सर्जरी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. डॉ. चौबे 85 हजार से ज्यादा सफल ऑपरेशन कर चुके हैं. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है.

भगोरिया के रंग में रंगे सीएमः आदिवासी वेशभूषा पहनकर पत्नी संग शिवराज ने किया नृत्य, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus