सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं. रमन सिंह दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बैठक बुलाई है. जिसमें बीजेपी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे. इसमें डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मिशन 2023 को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे.

दौरे को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सभी उपाध्यक्षों की चर्चा होगी. संगठन के विषय पर आज चर्चा की जाएगी. दोपहर 3 बजे से सभी उपाध्यक्षों की बैठक है. 3 से 4 घंटे चलने वाली इस बैठक में संगठन को लेकर ही चर्चा की जाएगी. आगामी कार्य योजना क्या रहेगी कैसी रहेगी इन सब पर चर्चा की जाएगी.

मिशन 2023 को लेकर कहा कि संगठन में जब बैठे हैं तो उन राज्यों की जहां चुनाव है या जहां दो – ढाई साल में चुनाव होने हैं उसपर चर्चा होती ही है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22